पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र में अवस्थित राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आस पास के ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर रेल डीआरएम रामाश्रय पांडे को छपरा से थावे जाने के दौरान राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और यात्री सुविधाओं के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य मांगे हैं कि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव और सुबह में जिला मुख्यालय जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाना मुख्य हैं। मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सरपंच हरे कृष्ण ठाकुर, कुंदन कुमार सोनी,हरेराम यादव, उपेन्द्र शर्मा, विक्की कुमार, जितेन्द्र पासवान,ओम कार सोनी, गुड्डू कसेरा,राघव साह,अकबर अली, राजीव सिंह, विवेक सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राजा पट्टी रेलवे स्टेशन ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित है जहा चल रही ट्रेनों का ठहराव और जिला मुख्यालय आने जाने के कोई पैसेंजर ट्रेन नही है।जिस पर डीआरएम ने अविलंब कारवाई का भरोसा जताया है। वही एस एच-90 से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को उन्होंने ग्राम पंचायत से बनाने की सहमति पत्र देने का भरोसा दिलाया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी