पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर मशरक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में एआरओ, सहायक आवास, सहायक पीआरएस, कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया। बैठक में बताया गया कि सभी कर्मी अपने कार्य के प्रति सजग रहेंगे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिसको जो काम मिलेगा उसको ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना है। 25 सितंबर से पंचायत चुनाव चौथा चरण का नामांकन दाखिल होना है जिसके लिए क्या क्या जरूरी चीजें है निर्वाचन कार्य मे लगाए गए कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में चर्चा करते हुए चुनाव से संबंधित बहुत सारी बातों को कर्मियों को अवगत कराया गया। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, बीसीओ पप्पू कुमार,जीपीएस अशोक कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा