- एकमा बस स्टैंड में बेहोश पड़े युवक को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया
- उपचार के बाद होश में आने पर परिजनों को सौंपा गया
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मुम्बई से अपने घर सिवान लौट रहा एक युवक जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। एकमा बस स्टैंड में बेहोश पड़े युवक को पुलिस ने सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया। उपचार के बाद होश में आने पर युवक ने अपनी आपबीती बताई। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई। जानकारी पाकर सीएचसी पहुंचे परिजनों को उसे सौंपा दिया गया। वहीं क्षेत्र में पुलिस और चिकित्सक के द्वारा किये गए इस मानवीय कार्य की सराहना की जा रही है।
बताया जाता है कि सिवान शहर के मखदूम सराय तुरहा टोली मुहल्ला निवासी भोला साह के पुत्र रवि कुमार मुम्बई में कार्य करता है। वह डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा जं. पहुंचा। बताया गया है कि छपरा से सिवान अपने घर जाने के लिए वह यात्री बस पर सवार हो गया। इसी दौरान रवि कुमार को नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने नशीली मिठाई खिला दिया और उसके पास से नकदी, मोबाइल व चैन लेकर फरार हो गये। यात्री बस के कंडक्टर और चालक रवि कुमार की स्थिति को भांपकर उसे एकमा बस स्टैंड पर उतार कर फरार हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर एकमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुंचकर अचेत युवक रवि कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए लाकर भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. सुशील प्रसाद गुप्ता ने रवि का आवश्यक उपचार किया। इसके बाद होश में आने पर पुलिस और चिकित्सक ने रवि कुमार के परिजनों को बुलाकर सकुशल उन्हें सौंप दिया गया। क्षेत्र में पुलिस व चिकित्सक के इस मानवीय कार्य को सराहनीय बताया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन