‘संविधान की आत्मा है सांस्कृतिक राष्ट्रवाद: विनय
- श्रद्धा पूर्वक याद किए गए डाॅक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी
छपरा (सारण)। ‘एक देश एक संविधान और एक प्रधान की लड़ाई में शहीद हुए डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शानदार शहादत से ही भारत संघ अक्षुण्ण रहा ।बहरहाल, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद ही संविधान की आत्मा है। रेडिकलिस्टिक नेशनलिज्म से उत्पन्न द्वि -राष्ट्रवाद की पीड़ा पड़ोसी देश झेल रहे हैं ।उक्त बातें दिघवारा कन्या उवि शक्ति केंद्र पर आयोजित डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहीँ ।
भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में आयोजित बलिदान दिवस पर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर ही वर्तमान भारत अपनी एकता व अखंडता के साथ समृद्ध ,शक्तिशाली, व आर्थिक शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। अतः वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा और माँ भारती वैभव के उतुंग शिखर पर समासीन होगी । इस अवसर पर पूर्व सदर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह पुटून ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए रेडिकल नेशनलिज्म का ही फ्राॅड था जिसको 70 वर्षों तक तुष्टिकरण करती रही सरकारें । 5 अगस्त 2019 को डाॅक्टर मुखर्जी की आत्मा शांत हुई जब ये दोनों विवादास्पद धाराएं निष्क्रिय हुई । आज शत्रु हमारा भूगोल पर आक्रमक हो रहा है गलवान घाटी में शहीद जवानों की आत्मा अक्साई चिन व पीओके पर तिरंगा फहराने के बाद शांत होगी। पूर्व नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष मोहन शंकर प्रसाद ने कहा कि डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की नींव पर अखंड भारत निर्माण की ओर देश अग्रसर है।
शीतलपुर बाबू टोला स्थित अपने पैतृक निवास पर आयोजित डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सदर मंडल भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से से विरासत को सियासी नजरिये नहीं संस्कार व सांस्कृतिक नजरिये देखा होगा ।इस अवसर पर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गाईं, महामंत्री रौशन कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष संजय कुमार साह, रूपाली सिंह, वरिष्ठ नेता रवीन्द्र सिंह, सीताराम प्रसाद, सूर्यनारायण प्रसाद, बजरंगी सिंह, आलोक कुमार, छोटू कुमार, लोकेश कुमार, मुकेश सिंह, अधिवक्ता अरबिन्द कुमार सिंह, दीपक चौरसिया, बंटी सिंह, मृत्युंजय सिंह, लवकुश सिंह, राजेश ओझा, राजेश सिंह, अरबिन्द सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान आदि ने डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर कई कोणों से प्रकाश डाला। सोनपुर सदर व नगर मंडल में ठाकुर उदय प्रताप सिंह, दिघवारा सदर मंडल भाजपा महामंत्री ठाकुर उमाशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद बैठा, लाल बाबू कुशवाहा, सुमन पांडेय, मनुलाल चौरसिया, सहित दर्जनों शक्ति केन्द्रों पर डाॅ मुखर्जी के बलिदान दिवस उनकी तस्वीर पर पुप्पांजलि अर्पित की ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी