मशरक थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों के साथ की बैठक
मशरक(सारण)। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों पर बढ़ते क्राइम के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र सभी बैंकों के सीएसपी संचालकों की बैठक थाना स्तर पर आयोजित हुई। मौके पर सीओ ललित सिंह,स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक संजय सिंह, बंधन बैक शाखा प्रबंधक विश्वास मंडल मौजूद रहे। इसमें उन्होंने सभी सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया कि बैंक से राशि निकासी कर लाने एवं राशि जमा करने के लिए ले जाने के समय इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें। व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सीएसपी संचालक और थाने के पदाधिकारी को जोड़ा जाए ताकि आसानी से जानकारी मिल सके। इस दौरान सीएसपी संचालकों ने बताया कि बैंक द्वारा उन्हें सही समय पर पैसा नहीं मुहैया कराया जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही थानाध्यक्ष ने कहां कि पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर हर सीएसपी और बैक पर है सभी भयमुक्त होकर ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल थाना को जानकारी दें। मौके धर्मेंद्र पांडेय, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू, अमरेन्द्र कुमार सिंह समेत दर्जनों सीएसपी संचालक उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी