राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव निवासी शंभू सिंह व अनीता देवी के बड़े पुत्र राज कपूर कुमार एनआईटी सिलचर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की परीक्षा पास कर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पीएचडी स्कॉलर के लिए चयन किए गए हैं। उनकी इस सफलता से भागवतपुर पंचायत समेत प्रखंड व जिले का नाम रौशन हुआ है। राज कपूर कुमार ने बताया कि 2008 में वे हाई स्कूल अमनौर से मैट्रिक की परीक्षा पास किये और इंटर 2010 में कंप्लीट कर तैयारी में जुट गए। इस बीच 2011 से 15 के बीच भोपाल में सागर कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2019 में वे जीएटीई (गेट) का एंट्रेंस एग्जाम पास किए और एनआईटी सिलचर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक पास किया। एम टेक के बाद अब उन्हें मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद में पीएचडी स्कॉलर के रूप में दाखिला लेना है। दाखिला लेकर वे अब रिसर्च के क्षेत्र में काम करेंगे और सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप प्रोभाइड कराई जाएगी। राज कपूर कुमार की इस सफलता से आह्लादित लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है। शनिवार को भागवत पुरपंचायत के निवर्तमान मुखिया मुकेश कुमार यादव, शिक्षक सुभाष कुमार, ललन सिंह, लालबाबू राम, रोहित सिंह, सुभाष कुमार यादव, राजा कुमार, दौलत सिंह, धर्मनाथ महतो, सुग्रीव बैठा आदि ने बधाइयां दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके मां व पिता ने उनका मुंह मीठा कराया। राज कपूर कुमार बताते हैं की उनके पिता एक छोटी सी दुकान चलाकर दो भाइयों को पढ़ाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। उनका छोटा भाई अभी ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने आगत सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। पूछने पर उन्होंने बताया कि अगर सच्चे मन से, मेहनत और लगन से पढ़ाई की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा