राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव निवासी शंभू सिंह व अनीता देवी के बड़े पुत्र राज कपूर कुमार एनआईटी सिलचर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक की परीक्षा पास कर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पीएचडी स्कॉलर के लिए चयन किए गए हैं। उनकी इस सफलता से भागवतपुर पंचायत समेत प्रखंड व जिले का नाम रौशन हुआ है। राज कपूर कुमार ने बताया कि 2008 में वे हाई स्कूल अमनौर से मैट्रिक की परीक्षा पास किये और इंटर 2010 में कंप्लीट कर तैयारी में जुट गए। इस बीच 2011 से 15 के बीच भोपाल में सागर कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2019 में वे जीएटीई (गेट) का एंट्रेंस एग्जाम पास किए और एनआईटी सिलचर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक पास किया। एम टेक के बाद अब उन्हें मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद में पीएचडी स्कॉलर के रूप में दाखिला लेना है। दाखिला लेकर वे अब रिसर्च के क्षेत्र में काम करेंगे और सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप प्रोभाइड कराई जाएगी। राज कपूर कुमार की इस सफलता से आह्लादित लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है। शनिवार को भागवत पुरपंचायत के निवर्तमान मुखिया मुकेश कुमार यादव, शिक्षक सुभाष कुमार, ललन सिंह, लालबाबू राम, रोहित सिंह, सुभाष कुमार यादव, राजा कुमार, दौलत सिंह, धर्मनाथ महतो, सुग्रीव बैठा आदि ने बधाइयां दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके मां व पिता ने उनका मुंह मीठा कराया। राज कपूर कुमार बताते हैं की उनके पिता एक छोटी सी दुकान चलाकर दो भाइयों को पढ़ाते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। उनका छोटा भाई अभी ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने आगत सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। पूछने पर उन्होंने बताया कि अगर सच्चे मन से, मेहनत और लगन से पढ़ाई की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन