राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फरीदनपुर व हरदासचक गांव में रात्रि समय घर में घुसकर मारपीट कर रुपये व गहने चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के फरीदनपुर गांव निवासी महमूद मियां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रात्रि में खाना खाकर घर पर सोएं हुए थे कि आठ-दस की संख्या में कुछ लोग उनके घर में घुस गये और लूटपाट करने लगे। इस दौरान गहने व रुपये निकाल लिए और उनके पतोहू से मारपीट व बदसलूकी करने लगे। हल्ला करने पर आसपास के लोग आये तबतक वे लोग भागने लगे। भागने के क्रम में दो व्यक्तियों को पहचान लिया। इब्राहिम मिया और उनका पुत्र साबिर मिया उनलोगों के साथ घटना में शामिल थे। वही दूसरे पक्ष के साबिर अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सरताज अली व जैनुद्दीन मिया दोनों व्यक्ति उनके घर में घुस गये और उनका मोबाईल, सोने-चांदी के गहने एवं तीस हजार रुपये चोरी कर लिया। जब वे हल्ला किये तो शरताज अली टॉर्च से मारकर जख्मी कर दिया तथा दोनों व्यक्ति घर का दरवाजा तोड़कर बोलोरो गाड़ी से भाग गये। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा