विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गर्मी पर रही थी और लोग परेशान थे लेकिन फिर एक बार अचानक मौषम ने मिजाज बदला व आसमान में काले बादल छाने के साथ रुक-रुक कर वर्षा सुरु हो गई जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है वही मौसम विभाग ने लोगों सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। जारी अलर्ट में कहा गया है कि यदि आप खुले में हों तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश