राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा बाजार स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक परिसर में जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार कर जरुरी परामर्श व दवाएं दी गई। इस अवसर पर इस दौरान डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोगों को कुछ सावधानियां बरत कर और प्रतिदिन योगाभ्यास कर लोग सुगर, बल्ड प्रेशर, अस्थमा आदि गम्भीर बीमारियों के खतरे को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। क्योंकि स्वास्थ्य ही अनमोल धन है। शिविर में डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. पी कुमार, डॉ. आर कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ आरके यादव द्वारा सुगर, अस्थमा, बल्ड प्रेशर, हिमोग्लोबीन, यूरिक एसिड एवं अन्य मौसमी बीमारियों की नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया। वहीं रंजीत कुमार सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, कुमार ऋषिकेश, धीरज कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, बीरेंद्र कुमार यादव, प्रो अजीत कुमार सिंह, धनंजय कुमार यादव आदि का शिविर के सफल आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी