नई दिल्ली, (एजेंसी)। आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ में दबे पाकिस्तान का हाल बेहाल हो रखा है। एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान अब लड़ाकू जेट बेचने की कगार पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, अर्जेंटीना जल्द ही पाकिस्तान की 12 जेएफ-17ए ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान को खरीदने की सोच रहा है। बता दें कि अर्जेंटीना ने आॅफिशियल तौर पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए 66.4 करोड़ डॉलर की धनराशि को अपने 2022 के मसौदे बजट में शामिल भी कर लिया है। हालांकि, अर्जेंटीना ने अभी तक बिक्री समझौते पर कोई हस्ताक्षर नहीं किया है।
लड़ाकू विमान को खरीदने को लेकर अर्जेंटीना ने अपने संसद में बजट पेश किया है लेकिन सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को खरीदने को लेकर अर्जेंटीना ने संकेत तो दिए है लेकिन इस समझौते को अंतिम रूप तभी मिल सकता है जब बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए जाए। यह पहली बार नहीं है जब अर्जेंटीना ने अन्य देशों से लड़ाकू विमान खरीदने की पेशकश की हो, लेकिन ब्रिटिश आपत्तियों के कारण कभी भी समझौते पर मुहर नहीं लग पाई।यूके डिफेंस जर्नल के मुताबिक, जेएफ- 17 थंडर एकल इंजन वाला विमान में कई खासियत है। लड़ाकू विमान जेएफ-17 को इंटरसेप्शन, ग्राउंड अटैक, एंटी-शिप और हवाई टोही जैसी तमाम भुमिकाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व