राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में सातवें चरण के तहत आगामी 15 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खैरा थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र अन्तर्ग धुपनगर धोबवल तथा कोरेया पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव प्रशासन की देख रेख में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातवरण में कराने को ले आम जनता के साथ चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों से भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने में अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में चिन्हित सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष रूप से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ हर बूथ पर कड़ी निगरानी रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 65 लोगों के हथियार का सत्यापन हुआ है। इसके अतिरिक्त सत्यापन से वंचित शेष लोगों को दो दिनों के अंदर अपने हथियार का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी