नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अमनौर जलालपुर से टेहटी जाने वाली पथ के बीच शेखपुरा भट्ठी के पास बुधवार को तेज गति से आ रही दो बाइक आमने सामने से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परचखे उर गए,दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए।वही एक बाइक पर तीन मासूम बच्चे भी थे जो बाल बाल बच गए। सड़क दुर्घटना को सुन स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव को दौरे,तथा स्थानीय पुलिस को सूचित किया।एएसआई विजय यादव पहुँच घायलों को सामुदायिक अस्पताल लाया,जहा दोनों के प्राथमिक उपचार के दैनीय स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।एक घायल युवक मनोरपुर झखरी गांव में हरिमाध्व सिंह के पुत्र अमन कुमार 22 बताया जाता है। वही दूसरा जलालपुर थाना के विशुनपुरा गांव के मरई बासफोर के पुत्र बबन बासफोर 32 वर्ष बताया जाता है। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि अमन कुमार भेल्दी कोचिंग करने बाइक से जा रहे थे। तभी बाइक पर तीन छोटे छोटे बच्चों को लेकर बबन बस्फोर शराब के नाश में विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे थे।अचानक दोनों एक दूसरे के बाइक में आमने सामने से जा टकराया।टक्कर जबरदस्त थी। गाड़ी के परचखे उर गए, दोनों खून से लतफ्ट हो गए थे। ईश्वर की कृपा कहे तीनो बच्चों को एक खरोच तक नही आई। लेकिन माता पिता के लिए बच्चे काफी रो रहे थे।बच्चों को पुलिस अपने हवाले रखे हुए है। इनके कोई परिजन समाचार लिखे जाने तक नही पहुँच पाए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा