संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। घर में घूस बीस वर्षीय युवती के साथ दुर्व्यहार करने तथा मारपीट करने के मामले में छह लोगों को नामजद किया गया है। मामला थानाक्षेत्र के छतवां कला की है। मामले की प्राथमिकी युवती की मां ने दर्ज कराते हुए परोस के ही बबलू गिरी, अंकित गिरी, राजू गिरी, देवशरण गिरी, मुकेश गिरी तथा प्रभावती गिरी को नामजद किया है। पीड़िता ने बताया है कि उसकी बीस वर्षीय बेटी बरामदा में सब्जी काट रही थी। तभी परोस के दो युवक जबरन घर में घूस गए। युवकों ने बुरी नियत से बांह पकड़ उसे कमरे में खींचने लगे। विरोध करने पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। युवती के शोर मचाने के बाद जब मां मौके पर पहुंची तब सभी ने मिलकर मां बेटी दोनो को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट में युवती का सिर फट गया है। वहीं युवती की मां का हाथ टूट गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी पर अनुसन्धान कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन