राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रसीदपुर हिंदी में कुछ व्यक्तियों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में घुसकर शिक्षकों से गाली गलौज करने व सरकारी कागजातों व पंजी को फाड़ने के मामले में तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने कुछ और साथियों के साथ विद्यालय में घुस गए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। इसी बीच टेबल पर रखे रजिस्टर को फार दिया तथा कार्यालय में रखे अलमीरा से भी कुछ रजिस्टर व कागजात निकाल लिए और हल्ला हंगामा करते हुए रजिस्टर लेकर चले गए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन