राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रसीदपुर हिंदी में कुछ व्यक्तियों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में घुसकर शिक्षकों से गाली गलौज करने व सरकारी कागजातों व पंजी को फाड़ने के मामले में तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने कुछ और साथियों के साथ विद्यालय में घुस गए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। इसी बीच टेबल पर रखे रजिस्टर को फार दिया तथा कार्यालय में रखे अलमीरा से भी कुछ रजिस्टर व कागजात निकाल लिए और हल्ला हंगामा करते हुए रजिस्टर लेकर चले गए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा