BIG BREAKING : हत्या के विरोध में गड़खा- मानपुर मुख्य मार्ग में रामगढ़ा पुल के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
-
ग्रामीणों ने शराब बंदी लागू करने का किया मांग कहा घर घर में बिक रहा है शराब
-
ग्रामीणों ने हत्यारे का अबिल्म्ब गिरफतारी का किया मांग,
-
पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का किया मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रहीं है, छपरा गरखा- मानपुर- पटना रोड में शराब माफियाओं द्वारा हत्या के अंदेशा पर रामगढ़ा रोड में पुल के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब माफियाओं ने ही युवक की हत्या की है। उन्होंनें रामगढ़ा वार्ड नं- 9 एवं मिर्जापुर मौलवी बाजार के समीप खुलेआम देशी चुलाई शराब की बिक्री हो रही है, जिसे पुर्ण रोक लगाने की मांग कर रहें है उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन गांव में असमाजिक तत्व शराब पीने के लिए आते है जिससे गांव का महौल खराब हो रहा है। ऐसे में पुरी तरह शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। वही आक्रोशित ग्रामीण हत्या का अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहें है। समाचार लिखे जाने तक सुबह 8 बजे से ही जाम लगा हुआ है। अभी तक पुलिस प्रशासन जाम स्थल पर नहीं पहुंच सकी है। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। राष्ट्रनायक के प्रतिनिधि स्थिति पर नजर बनाये हुए है तब तक पढ़ते रहिए राष्ट्रनायक न्यूज डॉट कॉम………


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा