अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार आर के सिंह ने कोपा स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक आंवला का पेड़ लगाया। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इसके लिए कोपा में भव्य तैयारियां की गई थी। बड़ा तोरण द्वार बनाया गया था। सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। जब उनके काफिले की गाड़िया कोपा चट्टी पर रुकी तो सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही़ विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत गाते हुए उन्हे तिलक लगाकर अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उनके साथ थे। वे एकमा मे पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहे थे। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, युवा नेता अमरजीत सिंह, संजय सिंह, कुंदन शर्राफ, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, डॉ0 राहुल राज, गुड्डू चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह, विजय कुमार सिंह नीलेश सिंह, मुरली सिंह, रंजीत तिवारी, संजय यादव सहित उच्च विद्यालय की सैकड़ों छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा