राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। शनिवार की दोपहर स्थानीय रसूलपुर पुलिस को देख बाइक सवार दो युवा शराब व्यावसायी दुर्घटना ग्रस्त हो गये। राहगीरों ने शराब लूटी और पुलिस को देखते फरार होने लगे।मौके पर पहुंची पुलिस को केवल हाथ बैग में भरे देशी शराब ही हाथ लगा। इधर लोग शराब लूटने में लगे थे उधर दुर्घटना में घायल दोनों युवक फिर उठ खड़े हुए और पुलिस के पहुंचने के पहले ही सिवान की तरफ फरार हो गये।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दोपहर में छपरा की तरफ से आ रहे एक बाइक पर दो युवक बोरे और बैग में शराब ले जा रहे थे।तब तक रसूलपुर चट्टी पर ही महेन्द्र नाथहाल्ट स्टेशन मोड़ के पास संतुलन खो बैठे और आगे पीछे कर रहे एक टेम्पु में टक्कर मार दी और दुर्घटना ग्रस्त हो गये।घटना के बाद बैग व बोरे फट गये जिसमें से देशी व अंग्रेजी शराब बाहर आ गये।देखते ही देखते लोग शराब लूटने लगे। इधर बाइक सवार दोनों शराब व्यावसायी फिर उठ खड़े हुए और चोटिल होने के बावजूद गाड़ी स्टार्ट कर चलते बने।तब तक रसूलपुर पुलिस भी पहुंच गई और उसे बैग में भरे कुछ देशी शराब ही हाथ लग सके।स्थानीय लोगों के अनुसार युवक शराब व्यावसायी युवक शायद पुलिस की गाड़ी देख कर ही भाग रहे थे जिसके कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गये। रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस ने पांच लिटर देशी शराब बरामद किया है। घटना की तहकीकात करने में पुलिस लगी है।साथ ही शराब लूटने वाले व दोनों व्यावसायियों को पता करने में लगी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी