पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के महावीर मंदिर के प्रांगण में रविवार की शाम हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह ने भाग लिया। मौके पर राजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार,नंदन बाबा,रौशन राय,अजीत सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। मौके पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बताया कि हिन्दुओं को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। हिंदू समाज को आज धार्मिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर किया जा रहा है, लेकिन हम राष्ट्र निर्माण की चेतना को जन-जन तक पहुंचाने व भगवा लहराने के लिए कार्य करते रहेंगे। मौके पर जिला महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि भारत भूमि दुनिया के सुंदरतम संस्कृति का वाहक रहा है। भारत सिर्फ भूमि मात्र नहीं बल्कि देवभूमि है, तपोभूमि है। अपने देश के आंतरिक सुरक्षा में जिहाद के सभी रूपों को रोकना अति आवश्यक है। समय रहते इसके भयानक खतरे को समझना चाहिए।कोरोना काल के बाद सरकार के सुझाए नियमों को सभी पालन करें। साथ ही सरकार सभी के साथ एक समान व्यवहार करें।राष्ट्र व समाज की रक्षा हिन्दू जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन