संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। देश के सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 के परिणाम आने के बाद बिहार के छात्रों का अव्वल प्रदर्शन रहने पर बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवियों सहित आमलोग भी अपने को गौरवान्वित महशुस कर रहे है। कटिहार जिला के शुभम द्वारा टॉप रैंक प्राप्त कर बिहार का परचम लहराने पर वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव सह मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने बधाई दी है। साथ ही टॉप टेन में सातवाँ स्थान प्राप्त करने पर प्रवीण कुमार एवं दसवाँ स्थान प्राप्त करने पर सत्यम को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने कहा की शुभम, प्रवीण एवं सत्यम ने सूबे के नाम रौशन करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘एक बिहारी सौ पे भारी’हैं।दुनिया जानती है की बिहार बौद्ध भिक्षुओं कि भूमि रही है।बिहार ने हि “सिद्धार्थ गौतम” को “तथागत बुद्ध” बनाया है।साथ ही नालन्दा विश्वविद्यालय को भी याद करते हुए कहा कि इसका इतिहास जगजाहिर है।वही सूबे के पैमाने पर सारण के बेटी स्वेता सहित कई अन्य प्रतिभागियों ने भी बेहतर रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।मौके पर बेदौली मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र राम, सतुआ मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, पूर्व मुखिया संतोष साह,धर्मेंद्र बैठा, छटाँकी महतो, रविन्द्र मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।जिनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा