संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रखंड क्षेत्र के लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के शासी निकाय कमिटी को भंग कर नई कार्यवाहक शासी निकाय कमिटी का गठन किया। नव गठित सात सदस्यीय शासी निकाय कमिटी मे जनप्रतिनिधी कोटे से मनोनित बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह को सचिव शिक्षाविद कोटे से मनोनित विद्यावाचस्पति त्रिपाठी को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। अन्य कमिटी सदस्यो मे दानदाता कोटे से पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती उमा पाण्डेय विश्वविद्यालय प्रतिनिधी कोटे से डा०सरफराज अहमद सरकार के प्रतिनिधी कोटे से सदर अनुमंडल पदाधिकारी शिक्षक प्रतिनिधी कोटे से कविन्द्र ओझा एंव पदेन सदस्य के रूप मे महाविद्यालय के वर्तमान प्रचार्य प्रभुनाथ चौधरी को मनोनित किया गया है.नव गठित कमिटी के गठन से महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियो सहित अध्यनरत छात्र छात्राओ मे हर्ष का माहैल कायम है एंव नवगठित कमिटी के अघ्यक्ष सचिव सहित सदस्यो को हार्दीक बधाई देते हुए महाविद्यालय के सर्वार्गीण क्षेत्र मे उतरोत्तर विकाश की कामना की है।
क्या कहना है सचिव का:
नव गठित कमिटी के सचिव सह स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा की महाविद्यालय मे विगत कुछ दिनो से कुव्यवस्था एंव अराजकता की स्थिति कायम है.आये दिन महाविद्यालय मे धरना प्रर्दशन एंव तालाबंदी का कार्य चल रहा है.महाविद्यालय पठन पाठन की जगह राजनित का अड्डा बन गया है जिसे वर्दाश्त नही किया जाएगा.महाविद्यालय मे अनुनाशसन हीनता र्वदाश्त नही कि जाएगी एंव अनुशासन तोड़ने वालो पर शासी निकाय कमिटी कठोर कारवाई करेगी.महाविद्यालय मे व्याप्त अनियमिता,कुव्यस्था एंव तालाबंदी को समाप्त करा शैक्षणिक माहैल कायम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
प्रचार्य का जाना तय:
नव गठित कमिटी की अधिसूचना जारी होते ही महाविद्यालय के शिक्षक,शिक्षकेतरकर्मी एंव अध्यनरत छात्र छत्राओ एंव महाविद्यालय से जुड़े प्रबुद्ध लोगो मे इस बात की र्चचा जोरो पर है की वर्तमान प्रचार्य प्रभुनाथ चौधरी का पद से हटना निश्चित है कारण जब से इन्होने पदभार ग्रह्यण किया है तब से महाविद्यालय मे कुव्यवस्था एंव अराजकता का माहैल कायम है.कभि छात्रहित की अनदेखी करने का आरोप लगा छात्र आदोलन एंव प्रर्दशन करते है तो कभि शिक्षक एंव शिक्षकेतर कर्मी आन्दोलन के साथ महाविद्यालय मे तालाबंदी करते है.फिलहाल अभि महाविद्यालय मे तालाबंदी कायम है एंव पठन पाठन सहित कर्यालयी कार्य भी बंद है.लोगो की निगाहे नवगठित कमिटी पर टिकी है की वे महाविद्यालय की बागडोर किसी दुसरे को सैपते है या वर्तमान प्रचार्य के जिम्मे ही कार्यभार रहने देते है.


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन