संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बच्चों के लेकर उपजे विवाद में पड़ोसियों ने ही पड़ोसी महिला सहित उसके पुत्र और पौत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के छतवा कला का है।जख्मी राजू गिरी द्वारा भगवान बाजार पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए फर्दबयान के आधार पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित राजू गिरी ने बताया है कि शाम के समय मेरी मां रामदुलारी देवी दरबाजे पर थी।तभी गांव के ही विजय गिरी,धनलाल गिरी,मीरा देवी,कलावती देवी,शिल्पी देवी,सुमित गिरी एवं संदीप गिरी एक राय होकर पहुँच गाली-गलौज करने लगे।जिसका विरोध करने पर सुमित गिरी ने मेरी माँ के ऊपर जान मारने की नियत से चाकू से प्रहार कर दिया।जिसमें माँ का माथा कट गया और वे बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गई।तबतक अन्य नामजद भी रॉड और डंडे से प्रहार करने लगे।इस दौरान मैं और मेरा पुत्र तुशाल कुमार बीच-बचाव करने गए तो उक्त नामजदों ने हमदोनों पिता-पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन