संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले रविवार को कन्हौली स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रसोइयों की बैठक हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने बताया कि सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से बच्चों को पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराई जाएगी। जिस प्रस्ताव का संघ द्वारा घोर निंदा की गई। वही संघ ने सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति रसोईया द्वारा ही विद्यालय में भोजन बनवाकर बच्चों को उपलब्ध कराई जाय। जिसके लिये शिक्षामंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपने की बात बताई गई। वही रसोइओ को न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम मानदेय मिलने पर उच्च न्यायालय में दायर की गई मुकदमे पर भी संघ के नेताओं द्वारा चर्चा की गई। साथ ही साल में बारह महीने की जगह दस महीने का ही मानदेय भुगतान होने पर भी सरकार के विरोध में निंदा प्रस्ताव जारी किया गया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष पवन शुक्ला, सचिव सुरेश राय, कोषाध्यक्ष सुधांशु पंडित, प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मनाथ साह, शिक्षक फिरोज आलम,रीता देवी, आशा देवी, प्रेमलता सहित सैकड़ो की संख्या में रसोईया मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा