राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी भाग-3 के जिला परिषद प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह उर्फ फूल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जैतपुर, दाउदपुर, बंगरा, बरवां, इनायतपुर, बेलदारी,आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनता से जिला परिषद उम्मीदवार श्री सिंह ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों का अपार जनसमर्थन व आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। एक तरफ जहा छेत्र के बड़े-बुजुर्गों का साथ मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ युवाओं व महिलाओं का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मांझी भाग -3 का चहुंमुखी विकास करना हमारा पहली प्राथमिकता में शामिल है।छेत्र की जनता एक ऐसा प्रतिनिधि चाहती है जो उसके सुख-दु:ख में हमेशा खड़ा हो। इन्हीं की स्नेह व आशीर्वाद की बदौलत मांझी भाग -3 का सर्वांगीण विकास कर छेत्र को एक विशेष पहचान दिलाऊंगा। मांझी भाग -3 में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा के साथ हर स्तर पर बिना किसी भेद भाव की विकास की रौशनी हर दरवाजे तक पहुंचेगी। मेरा यह एक सपना है जिसे पूरा करने में आप सबों का आशीर्वाद व सहयोग चाहिए। आपलोगों के जनसमर्थन व आशीर्वाद से ही मंझी भाग-3 को हर क्षेत्र में सशक्त व गौरवशाली बनाने का सपना पूरा होगा। जिसमें आप सभी का योगदान बहुत जरूरी है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, गोलू कुमार, दशरथ सिंह, माखन कुमार सहित बड़ी संख्या में जनता शामिल रही।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन