राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पंचायत आम निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण के तहत जिले के मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य यानी बीडीसी, सरपंच, पंच व जिला पार्षद के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। 29 सितम्बर को मतदान कराया जाएगा। जिसमें करीब 2495 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, 1 लाख 98 हजार 675 मतदाता इनके भाग्य का फैसला। चुनाव प्रचार थमने के बाद मतदाता अपने पंसदीदा प्रत्याशी को मतदान करने को लेकर फैसला करेंगे। मांझी प्रखंड में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। 23 पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर करीब 300 बूथों पर मतदान कर्मी एवं पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय में योगदान कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक बूथ पर 6 मतदान कर्मी, एक पीठासीन पदाधिकारी मतदान दस में शामिल है। साथ ही प्रत्येक पंचायतों में दो सेक्टर दण्डाधिकारी तैनात किये गये है। इसके अलावे पेट्रौलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिब तैनात किया जाएगा। मांझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नीलकमल ने बताया कि आज सभी मतदान दल को समाग्री प्राप्त कर निर्वाचन कराने को लेकर बूथो के लिए रवाना हो जाएंगे।
पंच पद पर 127 व वार्ड सदस्य पद पर 11 प्रत्याशी हुए निर्विरोध
जिले के मांझी प्रखंड में करीब 300 पंच व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया गया था। नामांकन के दौरान करीब 127 और वार्ड सदस्य पद के लिए 11 प्रत्यशियों ने नामांकन कराया है। इन पदों पर एक से अधिक नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं होने के कारण इन्हें निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। इन प्रत्याशियों के निर्विरोध होने का प्रमाण पत्र मतगणना समाप्त होने के पश्चात ही दिया जाएगा।
पंच पद के 40 सीटों पर नहीं आया नामांकन प्रपत्र, हुआ रिक्त
पंचायत आम निर्वाचन को लेकर पंच पद के लिए गांव के प्रत्यशियों ने खास रूचि नहीं दिखाया है। जिससे पंच पद के करीब 40 पद पर नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं होने के कारण रिक्त घोषित कर दिया जाएगा। जानकारों की माने तो त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी यानी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश आने के बाद उप चुनाव भी कराया जा सकेगा।
बूथो पर बायोमेट्रिक तरीके से मतदाताओं की होगी पहचान, बोगस वोट पर लगेगी लगाम
पंचायत आम निर्वाचन में पहली बार बूथों पर बायोमेट्रिक तरीके से मतदाताओं की पहचान के लिए फिंगर स्कैन करने के लिए डिवाइस लगाया जाएगा। डिवाइस लगाने को लेकर कॉमन सर्विस सेन्टर यानी सीएससी को दी गई। ताकि फर्जी पहचान पत्र के आधार पर बोगस वोट देने वाले को रोका जा सके। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। मांझी बीडीओ ने बताया कि मतदान केन्द्रों बायोमेट्रिक डिवाइस के साथ-साथ मतदाताओं का डिजिटल फोटो भी लिया जाएगा। ताकि फर्जी वोटिंग को रोका जा सके।
बायोमेट्रिक तरीके से वोटर की पहचान होने से फर्जी पहचान पत्र पर वोट देने वाले जाएंगे जेल
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पहली बार पंचायत आम निर्वाचन में बूथों पर मतदाताओं की पहचान बायोमेट्रिक तरीके से की जाएगी। बायोमेट्रिक तरीके से पहचान के उपरान्त हीं मतदाताओ को वोट देने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अगर फर्जी पहचान पत्र के आधार पर वोट देने का प्रयास करेंगे तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। जानकारों की माने तो बायोमेट्रिक तरीके से मतदाताओं की पहचान होने से वास्तविक मतदाता हीं वोट दे पायेंगे। साथ ही कोई व्यक्ति दूसरे के नाम पर बोगस वोट नहीं दे पायेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी