पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के 15 पंचायत के लिए चौथा चरण के चुनाव प्रक्रिया शनिवार से नामांकन के साथ शुरु हुआ। 15 पंचायत के 484 पद के लिए आज से अलग अलग काउंटर पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। एसडीओ मढौरा योगेन्द्र कुमार द्वारा नामांकन तैयारी का जायजा लेने के बाद दिए गए आवश्यक निर्देशो के तहत प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मशरक मो आसिफ के देखरेख में विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत कार्य करा रहे है। विभिन्न कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, कार्यपालक सहायक, कृषि समन्वयक सहित सभी को फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत किया गया। बगैर पहचान पत्र के किसी को प्रवेश की इजाजत नही होने की बात बीडीओ ने बताया। आचार संहिता, विधि व्यवस्था एवं वाहन कोषांग प्रभारी सीओ ललित कुमार सिंह के देख रेख में मुख्य द्वार पर मशरक थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल गार्ड प्रतिनियुक्त किए गए। दूसरे दिन मुखिया के लिए 63, सरपंच पद पर 43, समिति 50, वार्ड में 389, पंच के लिए 104 नामांकन हुआ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी