विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। वैश्विक करोना महामारी को देखते हुए देश परदेश में लगाए गए लॉकडाउन के समय से ही आंगनबाड़ी को बंद किए जाने से करीब 6 माह से आंगनबाड़ी केंद्र पर 0-5 वर्ष के शिशुओं का आना जाना ठप है सेविकाएं भले ही आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच आईसीडीएस निर्देश कार्य के ग्रोथ चार्ट बनाना गर्भवती महिलाओं की जांच करना पोस्टिक लड्ड का वितरण करना सहित कई अन्य कार्यों को निपटाती है लेकिन केंद्र पर साफ सफाई नहीं रहने से ऐसा लगता है कि विभागीय ध्यान इस तरफ नहीं है परसा प्रखंड में स्वीकृत 163 आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावे 8 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र सहित कुल 117 केंद संचालित है वही किसी के मकान में किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई तो होती रही लेकिन नियमित केंद्र बंद रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र व इसके परिसर में साफ सफाई का अभाव दिखाई परा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा