राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत की राजनीति एक ऐसी नशा है जिसको एक बार लग जाती है उसको कभी उतरती नहीं है। कुछ ऐसे ही राजनीति नशे का घटना आज नगरा प्रखण्ड कार्यालय के परिसर में देखने को मिला। पंचायत चुनाव को ले प्रखण्ड प्रशासन द्वारा एनआर कटाने का काउंटर बनाया गया था। चुकी नगरा प्रखण्ड के प्रत्याशियों के लिए यह प्रथम दिन था पर आने वाले त्योहारों के छुट्टियों को देखते हुए लगभग सभी प्रत्याशी प्रथम दिन ही प्रखण्ड कार्यालय परिसर के नाजायज काउंटर के पास एन आर कटवाने के लिए जमा हो गए। उपर से वर्षा की प्राकृतिक मार फिर भी वर्षा ने प्रत्याशियों के हिम्मत को कस से मस नहीं कर की। प्रत्याशी भींग कर अपना एनआर कटवाने में व्यस्त दिखें। इस बाबत बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया की प्रथम दिन प्रत्याशियों को एनआर कटवाने में आई दिक्कत को देखते हुए कल से काउंटरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं प्रखण्ड नाजीर ने बताया कि प्रथम दिन कुल 250 प्रत्यशियों ने पंचायत के भिन्न- भिन्न पदों के लिये एनआर कटाया गया। जिसमें पहले दिन 250 एनआर रसीद कटी है। जिसमें मुखिया 20, बीडीसी 30, पंच 80 और वार्ड 120 कटा गया है। बताया कि एनआर रसीद आगामी 25 अक्टूबर तक कटेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी