राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बुनियाद केंद्र सदर छपरा में अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग वृद्धजन सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। शहर में बेमौसम बारिश होने के बावजूद केंद्र पर लगभग 35 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य लाभार्थियों की उपस्थिति रही। दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। केंद्र पर आए सभी लाभार्थियों को बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक बाला कुमारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिला प्रबंधक बाला कुमारी ने बताया कि बुजुर्ग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को बुनियाद केंद्र पर बुलाया गया था। लेकिन अधिक वर्षा होने के कारण लगभग 35 के करीब दिव्यांग एवं बुजुर्ग पहुंचे थे। केंद्र पर आए सभी लाभार्थियों को केंद्र की ओर से 13 चश्मा, 6 हियरिंग एड एवं 83 वर्षीय बुजुर्ग को छड़ी प्रदान किया गया। जिला प्रबंधक बाला कुमारी द्वारा बुजुर्गों को सलाह देते हुए कहा गया कि आपलोगों को खैनी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित कई तरह के तंबाकू उत्पाद का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि 60 आयुवर्ष की अवस्था में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिस कारण कई तरह के गैर संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बुजुर्गों को किसी भी तरह के तंबाकू या तंबाकू उत्पाद यथा- बीड़ी, सिगरेट आदि से दूर रहना चाहिए। मालूम हो कि तंबाकू में मौजूद लगभग 4000 से ज़्यादा जहरीले तत्वों से बालों का झड़ना, मोतियाबिंद की बीमारी, दांतों में सड़न, फेफड़ों में कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु जैसी बीमारियों का कारण बनता है। केंद्र के कर्मियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि केंद्र पर हम उन को सेवाएं प्रदान कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जिला प्रबंधक द्वारा अपील किया गया कि सही मार्गदर्शन से आज भी परिवार, समाज को सही दिशा, संस्कृति और देखभाल मिलता है। इसलिए दिव्यांग एवं बुजुर्ग अपने आपको कभी भी उपेक्षित न समझें। इस अवसर पर जिला प्रबंधक बाला कुमारी, लेखापाल राकेश कुमार सहित बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन