राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कोविड टीकाकरण के महा अभियान में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। बारिश के कारण दिन भर खराब मौसम के बावजूद गांधी जयंती पर महा अभियान के दौरान 11098 लोगों को टीका दिया गया। जो जिले में सर्वाधिक है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार ने बताया कि मांझी प्रखंड क्षेत्र में कुल 30 टीका केंद्र बनाये गए थे। जहां बारिश में कठिनाइयों के बावजूद टीकाकर्मियों ने पहुंच कर टीकाकरण कार्य को किया। वहीं टीका लेने पहुंचे लोगों के उत्साह में भी कोई कमी नही देखने को मिली। मांझी प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 18 एवं 45 वर्ष से ऊपर के डेढ़ लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। बता दें स्वास्थ्य सेवा समेत टीकाकरण के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डीएम के द्वारा पिछले दिनों सम्मानित किया जा चुका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा