राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कोविड टीकाकरण के महा अभियान में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। बारिश के कारण दिन भर खराब मौसम के बावजूद गांधी जयंती पर महा अभियान के दौरान 11098 लोगों को टीका दिया गया। जो जिले में सर्वाधिक है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार ने बताया कि मांझी प्रखंड क्षेत्र में कुल 30 टीका केंद्र बनाये गए थे। जहां बारिश में कठिनाइयों के बावजूद टीकाकर्मियों ने पहुंच कर टीकाकरण कार्य को किया। वहीं टीका लेने पहुंचे लोगों के उत्साह में भी कोई कमी नही देखने को मिली। मांझी प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 18 एवं 45 वर्ष से ऊपर के डेढ़ लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। बता दें स्वास्थ्य सेवा समेत टीकाकरण के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डीएम के द्वारा पिछले दिनों सम्मानित किया जा चुका है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन