राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा पिपरा गांव में बकड़ी चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा थाने ले गई और पूछ ताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पोखरेड़ा- पिपरा गांव के बीचो बीच चीमनी के पास बकरी चोरी करते हुए चोरों को एक चरवाहा ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद गांव वालों ने चोर को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत पहुंच कर दोनों चोरों को गांव वालों से मुक्त कराने का प्रयास करने लगी। लेकिन गांव वाले चोरों को पुलिस के हवाले नहीं कर रहे थे। गांव वालों का कहना था कि यहां से 10-12 बकड़ियां चोरी हुई है, जिसको इसी चोर ने उठाया है। पुलिस के घंटो मशक्कत के बाद भी गांव वाले तैयार नहीं हुए। इसके बाद और पुलिस बल बुलाना पड़ा। गांव वालों का कहना था कि जो दस बारह बकरी चोरी हुई है उसका पुलिस पैसा दिला दे। पैसा मिल जाने के बाद चोर को पुलिस थाने ले जाये। जिसके बाद पुलिस ने गांव वालों को समझाया कि आप लोग लिखित आवेदन दीजिये। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद गांव वालों को भरोसा हुआ। उसके बाद पुलिस बल चोरों को गांव वालों के चंगुल से निकाल कर थाने लाई और चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन