- रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल में डिजिटल ऐप के माध्यम से लाइव क्लासेज का शुभारंभ
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। क्षितीश्वर नाथ सिंह ट्रस्ट द्वारा संचालित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में डिजिटल ऐप के माध्यम से लाइव क्लासेज का उद्घाटन ट्रस्ट के चेयरमैन परमेश्वर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक आरएससीएस नचाप आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को ऑफलाइन आधुनिक शिक्षा की सुविधा प्रदान कर रहा था। अब ऐप के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन/लाइव क्लासेज से पढ़ाई की सुविधा के साथ वैश्विक स्तर पर सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है। जिससे घर बैठे भी छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर नजर रख सकेंगे। इतना ही नहीं नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम पर आधारित नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जिससे हमारे स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा बाहर के भी छात्र-छात्राओं को हमारे ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे आधुनिक शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। श्री सिंह ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ अच्छा इंसान के बनाने के लिए संस्कार, संस्कृति, आत्मविश्वास से परिपूर्ण करने हेतु तनाव मुक्त वातावरण में किताबी ज्ञान प्रदान करना हमारे संस्थान का सबसे मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह, निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, आईटी मैनेजर मोहम्मद नईम खान, केके सिंह, अमित कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, शिक्षक चितरंजन कुमार, दीपक सिंह, सिद्धार्थ शेरपा, तेज नारायण सिंह, मोहम्मद आलम, धर्म कुमार, राहुल तिवारी, दीपक कुमार शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, गायत्री सिंह, रिद्धि सिंह, निता सिंह, प्रिया क्षेत्री आदि के अलावा छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन