- सूचना पाकर एसपी ने पहुंच कर की जांच पड़ताल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी में बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जिसके बाद वे फरार हो गए। लूट की राशि 40 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। बताया गया है कि लूट का शिकार युवक एक निजी एटीएम मशीन में राशि डालने का कार्य करता है। जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति मुकुंद पाठक नाम का युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव का बताया गया है। पीड़ित युवक से जो जानकारी पुलिस को दी है, उसके मुताबिक व्यक्ति 40 लाख रुपये की निकासी सोमवार को अपराह्न में मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से करके अपने घर पटेढ़ी लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार व मोटी राशि की कैरी कर रहा युवक जब मढ़ौरा-खैरा रोड में इसरौली बाजार से आगे बढ़ा कि पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने धावा बोला और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर मढ़ौरा पुलिस के अलावा सारण एसपी संतोष कुमार ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा