राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवी चरण में पंचायत चुनाव होना है।जिसके लिए सोमवार से प्रखंड कार्यालय पर नाजिर रसीद काटना शुरू हो गया है।जहां प्रखड के 25 पंचायतो से चुनाव लड़ने वाले विभिन्न पदों के लिए सुबह से कतारबद्ध होकर नाजीर रसीद कटवाने के लिए जूट गए थे।इस संबंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि 4 अक्टूबर 11 अक्टूबर तक पंचायत चुनाव के लिए सभी पदों के अभ्यर्थियों का नाजीर रसीद कटेगा,उन्होंने बताया कि प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 49, सरपंच के लिए 48, पंचायत समिति के लिए 60,वार्ड सदस्य के लिए 240, तथा पंच के लिए 51 लोगों ने नाजीर रसीद कटवाए गए। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए 10 काउंटर बनाए गए है। जहां सक्षम पदाधिकारियों, कर्मियों के देख रेख व निगरानी में शांतिपूर्ण माहौल में कार्य संपादित हो रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा