- लक्षित जनसंख्या के 61 प्रतिशत लोगों ले चुके हैं टीके की प्रथम डोज:
- आगामी 5 से 6 एवम् 8, 9 तथा 11 अक्टूबर को भी जारी रहेगा अभियान:
- सोमवार को 385 टीकाकरण केंद्र पर लगाए गए टीके:
राष्ट्रनायक न्यूज।
मधेपुरा (बिहार)। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ लगातार अभियान चलाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़कर 385 कर दी गई है। इससे टीका लगवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। गत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 67 हजार डोज लगाए गए थे। जिले में 8 लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने प्रथम डोज लगवा लिया है वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 1 लाख 60 हजार से अधिक है। इस प्रकार कोरोना से बचाव के लिए जिले में अबतक कुल 10 लाख से अधिक डोज लगायी जा चुकी है। लक्षित जनसंख्या 1370492 के विरुद्ध 61 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी टीके की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि सोमवार को भी अभियान चलाकर जिले के 385 केंद्रों पर देर शाम तक लगभग 10 हजार लोगों को कोराना रोधी वैक्सीन लगायी गई। बताया कि आगामी 5 से 6 अक्टूबर एवं 8, 9 तथा 11 अक्टूबर को भी जिले में कोविड टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
विशेष अभियान के तहत होगा टीकाकरण:
कोरोना उनमूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। यही वजह है कि जिले के आखिरी व्यक्ति तक टीका पहुंचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बीच-बीच में अभियान भी चलाया जा रहा है। दो अक्टूबर को चलाए गए अभियान में जिले में रिकॉर्ड एक लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लिया था। अभी छह दिनों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी सोमवार को हो गई। 4, 5, 6, 8, 9 और 11 अक्टूबर को जिले की पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है। इस छह दिवसीय टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका देने के लिए पोलियो सुपरवाइजर की भी मदद ली जा रही है। सोमवार को जिले में इसे लेकर 385 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे।
दूसरी डोज लेने में ना करें देरी:
सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों डोज लेने के बाद ही कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। इसलिए अगर एक डोज ले ली है तो समय पूरा होने पर दूसरी डोज अवश्य लें। जिले में सभी लोगों को जब कोरोना टीके की दोनों डोज लग जाएगी, तभी कोरोना से सुरक्षित होंगे। इसलिए टीके की दूसरी डोज अवश्य लें। साथ ही टीका लेने के बाद भी घर से बाहर निकलते वक्त कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें औ मास्क पहनें। भीड़भाड़ से बचें और दो गज की दूरी एक-दूसरे के बीच बनाए रखें। बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथ की धुलाई अवश्य करें।


More Stories
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
कालाजार उन्मूलन को लेकर की-इनफार्मर का होगा उन्मुखीकरण