एसडीएम ने रिविलगंज में सरयू नदी तटबंध एवं स्लुइस गेट का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
छपरा(सारण)। जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को सदर अनुमंडल के एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियरा में सरयू यानी घाघरा नदी के तटबंध यानी बांध एवं स्लुइस गेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। एसडीएम ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि सरयू नदी का बांध बिहार राज्य के अंतर्गत आता है, जिसका मरम्मत करने के लिए चल रहे कार्य को ससमय पूरा कर लिया गया है। वहीं स्लूईस गेट के निरीक्षण के क्रम में पाया कि कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में उन्होंने रिविलगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस माैके पर रिविलगंज अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी