मनो-सामाजिक समर्थन और कोरोना से कलह की रोकथाम के लिए एनएनएस के द्वारा की गई ऑन लाइन मीटिंग
राष्ट्रनायक प्रतिनियधि।
छपरा (सारण)। शुक्रवार को को राष्ट्रीय सेवा योजना, बिहार और झारखंड प्रदेश के सभी नोडल ऑफिसर तथा बिहार झारखंड प्रदेश के तमाम स्वयंसेवक के साथ “मनो-सामाजिक समर्थन और कोरोना से कलह की रोकथाम और महामारी के खिलाफ भेदभाव” के विषय पर ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें मंत्रालय के सचिव, मंत्रालय के आयुक्त तथा एन एस एस बिहार झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार मौजूद थे। जय प्रकाश विश्वविद्यालय से भी 60 स्वयंसेवकों ने भाग लिया था । कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस मीटिंग में पंजीकरण हेतु निर्देशित किया था। ज़ूम पर हुए इस मीटिंग में बताया गया कि करोना एक वैश्विक महामारी है और इससे डरना नहीं लड़ना है l लोगों के बीच जागरूकता फैलाना बहुत ही आवश्यक है l शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर हमलोग कोरोना महामारी को मात दे सकते है इसके लिए जरूरी है कि गलत भ्रांतियों को दूर किया जाए। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस को बनाए रखना जरूरी है वहीं जो व्यक्ति इस महामारी से बच कर आ चुके हैं उनके साथ भेदभाव न करे । वैसे व्यक्तियों से लोग और बेहतर सीख ले सकते हैं । जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक के निर्देशन में भी राष्ट्रीय सेवा योजना निरंतर इस जागरूकता अभियान की सफलता पूर्वक चला रहा है और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा । इससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके इस महामारी से बचाव किया जा सकता है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण