राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण डॉ निलेश रामचन्द्र के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष विजयादशमी का त्योहार 15 अक्टूबर को मनाये जाने की सूचना है। आज 07 अक्टूबर को कलश स्थापन के साथ ही दुर्गा पूजा प्रारंभ हो जाता है। 14 अक्टूबर को नवमी के दिन हवन के उपरांत, स्थापित कलश, प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो जाता है। इस प्रकार लगभग नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूजा पाठ, मेला नौ दिनों तक चलता रहता है। इस जिले में दिघवारा थानाक्षेत्र में आमी और मढ़ौरा थानाक्षेत्र में शिल्हौड़ी मंदिर में विषेष पूजा अर्जना की जाती है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और इस मौसम में वायरल फीवर का प्रसार पूरे राज्य में देखा जा रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों, मंदिरों, बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रहने के कारण कोविड संक्रमण की बढ़ने की संभावना रहेगी। कोरोना संक्रमण के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी आदेष के आलोक में सभी पूजा समितियों को आवष्यक निर्देश दे दिये गये है। सभी पूजा समितियों को आदेशित किया गया है कि प्रतिमा स्थापना, प्रतिमा विसर्जन, प्रदूषण नियंत्रण, लाउडस्पीकर सहित विभिन्न वाद्य यंत्रों एवं पटाखों के उपयोग पर नियंत्रण संबंधी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे ताकि जिला में कही भी विधि व्यवस्था संधारण की समस्या उत्पन्न न हो और त्योहार को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण मे मनाया जा सके। दुर्गा पूजा के अवसर पर लगाए जाने वाले पंडालों, जुलूस, रावण वध, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की स्वीकृति प्रदान करने के समय सभी पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन 16 अक्टूबर तक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विशेष शाखा से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। संबंधित थाना को अपने स्तर चैकीदार, दफादार, सिपाही, हवलदार की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सकें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सुरक्षित घाटों पर ही प्रतिमा विसर्जन कराने एवं नावों का परिचालन पूर्णतः बंद रखने का निदेष दिया गया है। सभी थानाक्षेत्रों में नियमित रुप से गश्ती करने हेतु जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को भी गष्ती से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152- 242452 है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, मोबाईल नं 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, सारण मोबाईल नं 08544428112 रहेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन