- आजादी का अमृत महोत्सव’ स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है–पप्पू कुमार
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले के जलालपुर थानांतर्गत बंगरा गांव स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में डीएलएड सत्र 2020-2022 के प्रशिक्षु शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में निबंध का विषय हम भारत के लोग, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं विविधता में एकता रखा गया था. इस अवसर पर डीएलएड के प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा निबंध लेखन किया गया. इस प्रतियोगिता में सभी के द्वारा बेहतरीन लेखनी का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप प्राचार्य पप्पू कुमार ने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रशिक्षुओं का हौसला अफजाई किया.उन्होंने कहा कि सभी की लेखनी भी उत्कृष्ट है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप प्राचार्य पप्पू कुमार, महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ प्रेम कुमार, व्याख्याता संजय राम और महाविद्यालय के लिपिक हरेन्द्र सिंह, आफताब आलम, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश कुमार शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्र 2019-2021 के प्रशिक्षु शिक्षक अमन राज की भूमिका अहम रही।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी