नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। शारदीय नव रात्रि को लेकर माँ दुर्गा के पूजन में कलश स्थापना के लिए जनता मेला अमनौर ठाकुरवाड़ी परिसर से मिट्टी कोराइ व जलभरी के लिए सैकड़ो लोग पदयात्रा किया।गुरुवार को गाजे बाजे के साथ हाथों में पताखा लिए सभी गेरुवा वस्त्र धारण किये हुए थे।एक श्रद्धालु जलभरी के लिए बड़ा कलश सर पर रखा हुआ था।पीछे पीछे माता रानी का जय जयकारा करते हुए श्रद्धालु भक्त पूजा स्थल से रवाना हुए,गोसी अमनौर धोबाही गुना छपरा होते हुए परसुरामपुर गण्डकी किनारे पहुँचे।जहाँ आचार्य कृष्णा उपाध्याय ने मंत्रोउच्चारन से गंगा पूजन कराया,इसके पश्चात गंगा की मिट्टी निकाली गई,तथा गंगा की पानी कलश में लेकर चल दिए, सभी लोग श्रद्धा पूर्वक माता रानी की जय,जय जगदम्बे,जय भवानी,शेरा वाली माता रानी का,जय जय कारा करते हुए लौटे।इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि कोरोना के नए नियमो को पालन करते हुए मेला का आयोजन भब्यता के साथ होगी,इस मेले में माता रानी के दर्शन के लिए यहा लोग दूर दूर से आते है।जो लोग श्रद्धा पूर्वक माता रानी को याद करते है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष बिजय शर्मा, बिकाश कुमार जयशवाल,प्रीतम गुप्ता,सचीन गुप्ता,शिक्षक पंकज प्रसून,माणिकचंद प्रसाद,बिकाश कुमार,समेत सैकड़ो श्रद्धालु भक्त शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा