संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गांव-गांव में घूमकर सोना-चांदी के जेवर बेंचने वाले व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर बिक्री के जेवर छीन फरार हो गया। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ पुल के पास की बताई जाती है। पीड़ित सरेया निवासी उमेश साह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा तीन अज्ञात अपराधियों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि छपरा से सोने-चांदी की जेवर की खरीददारी कर गांव-गांव में घूमकर कर जेवर की विक्री करता हूँ। इस दौरान बिक्री के लिये सतुआ गांव गया था। तभी जैसे ही सतुआ पुल के पास पहुँचा। पीछे से अपाची पर सवार तीन युवक एका- एक पहुँच मुझे रोक दिए और मेरा जेवर वाला झोला छीनने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर झोला छीन डाढ़ीबाढ़ी की ओर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा दो लाख रुपये मूल्य के जेवर छीनने का आरोप लगाया गया है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन