पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के पचरूखवा गांव में 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुरूवार को भव्य कलशयात्रा और पूजा-अर्चना से किया गया। आचार्य शशी भूषण तिवारी ने यज्ञ स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना कर पवित्र कलश के साथ सैकड़ों कन्याओं के साथ जल बोझी कार्यक्रम आयोजित किया जो पचरूखवा मदारपुर होते हुए गांव के पवित्र पोखरे में जल बोझी किया गया जहा यजमान प्रभुनाथ सिंह ने पूजा अर्चना कर जल बोझी का कार्यक्रम किया।भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह और राजेश्वर सिंह ने बताया कि महायज्ञ के अनुष्ठान के लिए 7 अक्टूबर से शुरू महायज्ञ में स्वामी आचार्य मनीष भारद्वाज के निर्देशन में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पहले दिन पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी शामिल हुएं। इस आयोजन में अखिलेश्वर सिंह, विपिन सिंह,शेखर सिंह, रविरंजन सिंह, दीपक सिंह, मंनोरंजन सिंह आदि लोग जोर शोर के साथ लगे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा