पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।वही प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा बिना बताएं कार्य से गायब होने पर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मो आसिफ ने सभी गायब पर शो काॅज जारी करते हुए कारण बताओं नोटिस निर्गत किया है। मामले में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मो आसिफ ने जारी कारण बताओं नोटिस में लिखा कि पंचायत चुनाव में मतदाता विखंडन कार्य के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई जांच के दौरान 4 और 5 अक्टूबर को प्रवीण गोस्वामी प्राथमिक विद्यालय खजुरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय घोघिया,राज किशोर साह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अपग्रेड प्लस टू गंडामण, दिनेश कुमार राम विकास मित्र,दीना नाथ साह सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरौली,प्रभात कुमार वर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, अखिलेश कुमार सिंह मध्य विद्यालय दुमदुमा अपने कार्य पर अनुपस्थित नही पाएं गये।इनके गायब रहने से मतदाता विखंडन का कार्य बाधित रहा जो इन सभी के कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश की अवहेलना हैं।अनुपस्थित रहने पर एवं चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण