संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सारण प्राधिकार के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने मांझी प्रखंड के गोबरही मरहा तथा सोनबरसा पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर निकाय चुनाव में समर्थन करने की अपील की। स्थानीय सन्यासी बाजार पर सोनबरसा तथा मरहा के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए सुधांशू रंजन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का कीमती वोट हासिल कर चुनाव जीतने वाले विधान पार्षदों ने अपने मतदाताओं की कभी सुधि नही ली। यही वजह है कि 18 वर्षों में कोई दुबारा चुनकर नही आया। उन्होंने मतदाताओं से हवा हवाई नेताओं से हिसाब मांगने की अपील की। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिए विधान परिषद में आवाज उठाने का आश्वासन दिया। बैठक को मुखिया प्रतिनिधि क्रमशः राजू यादव मुन्ना साह तथा उद्धव यादव एवम मिथिलेश यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। उधर गोबरही में आयोजित बैठक को सरपंच भरत सिंह तथा सुनील सिंह आदि ने सम्बोधित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी