राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मंगलवार की शाम को एकमा बाजार स्थित सभी पूजा पंडालों के पट खुलने के साथ ही दुर्गा पूजा मेले का शुभारंभ हो गया। वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बाजार स्थित दुर्गा स्थान के समीप परित्यक्त माल गोदाम के समीप स्थित खाली पड़े जगह में जलभराव परिसर में मिट्टी पटान कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। वर्षा के जल भराव होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों के सामना से बचाने के लिए एकमा दुर्गा स्थान से सटे उत्तर तरफ के परिसर में काफी दिनों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी। जलजमाव की वजह से दुर्गा पूजा का मेला लगने में काफी कठिनाई को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति एकमा के अध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह द्वारा लगातार तीन दिनों से वहां से पानी निकलवाने का काम जारी रहा। वहीं पानी निकल जाने के बाद पूजा समिति के द्वारा उक्त परिसर में मिट्टी भरवाने का काम कराया जा रहा है। ताकि मेले में दुकानदार अपनी दुकान ठीक ढंग से लगा सकें और मेरे में आने वाले लोगों को भी मेले व उक्त स्थल के गौरवशाली अतीत को भी कायम रखने में काफी हद तक कामयाबी मिल सके।
सिवान व छपरा के बीच एकमा मेले में क्षेत्र दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु आकर मां दुर्गा के पूजा-पंडालों में दर्शन कर माता का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। इस दौरान आयोजित दुर्गा पूजा मेले का लुफ्त उठा कर अपने घर को लौटते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा