राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। इस्लाम का बुनियाद इल्म है,इस्लाम ने दुनिया को हर तरह की इल्म हासिल करने का पैगाम दिया। इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसकी अज्ञानता है। यह बातें छोटा चौक पैगम्बरपुर गांव में आयोजित अजीजुल मनीर इसाले शवाब के जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना सिबली ओरूज अहमद कादरी ने कही।उन्होंने युवाओ को आज के आधुनिक युग में दीनी और तकनीकी शिक्षा से जुड़कर अपनी पहचान बनाने का संदेश दिया। वहीं अपने संबोधन में मौलाना शहाबुद्दीन अतहर ने कहा कि मजहबे इस्लाम दुनियां में अमन शांति का पैगाम देता है। पैग़म्बरे इस्लाम दुनिया का आदर्श पुरुष है। उनके नक्शे कदम पर चलकर ही कामयाबी है। मौलाना रिजवान अहमद, हाफिज नेमत कादरी, हाफिज हसनैन रजा, मौलाना जियाउल रजवी, नातखाँ नईमुद्दीन, जमीरुद्दीन राज आदि की नाटगोई से महफ़िल में रौनक बरसती रही।वहीं जलसे की शदारत मौलाना शमशुल होदा मिस्बाही ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मास्टर सलीमुद्दीन के द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा