पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के नवादा पंचायत में पंचायत समिति का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से वोट मांगने के दौरान मुखिया प्रत्याशी का वोट जबरदस्ती मांगने पर जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला गुरूवार की सुबह आया है। घायल पंचायत समिति सदस्य दो बार पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। घायल नवादा दलित टोला गांव के मोहन मांझी पिता स्व मंगल मांझी हैं। घायल को इलाज के दौरान सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।घायल मोहन मांझी ने बताया कि वे बुधवार की रात्रि में वोट मांगने गये थे कि पंचायत में चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी के समर्थक द्वारा जबरदस्ती वोट मांगने का विवाद खड़ा कर लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब