- दशहरा के अवसर पर आयोजित हुआ मैच
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। दशहरा मेला के अवसर पर एक दिवसीय सद्भावना फुटबॉल कप 2021 का आयोजन शुक्रवार/विजयादशमी को प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में अपराह्न 3:30 बजे बैंड बाजे के बीच मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही शुभारंभ हुआ। इस दौरान 40-40 मिनट की दो पारियों में फाइनल मैच पटना एकादश बनाम छपरा एकादश के बीच खेला गया। जिसमें पटना एकादश की टीम ने छपरा एकादश को एक गोल से हराया। इसके पहले टॉस के माध्यम से टीमों की दिशा तय की गई। 80 मिनट की तय अवधि में दोनों टीमों में से किसी के द्वारा एक भी गोल नहीं की जा सका। इसके बाद पेनाल्टी किक के दौरान भी दोनों टीमें बराबरी की टक्कर पर रहीं। तीसरे ड्रॉ किक के दौरान पटना की टीम ने छपरा टीम को एक गोल से हराया। स्टार फुटबॉल एकेडमी एकमा व क्षेत्रीय जनता के सौजन्य से आयोजित सदभावना फुटबॉल फाइल मैच के मैंन ऑफ द मैच व बेस्ट गोल कीपर का खिताब सन्नी कुमार रहे। खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि सिवान सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुखिया सुनील सिंह साहेब, अरुण कुमार ओझा, डॉ. केएम प्रसाद, पूर्व सरपंच राजेश्वर यादव, श्याम बिहारी प्रसाद पंडित, अहमद अली नेताजी, आशुतोष उपाध्याय उर्फ अन्नु बाबा, बबलू यादव, सुनील कुमार सिंह, धीरज कुमार, संजय ब्याहुत, शिक्षक कमल कुमार सिंह, उमेश कुमार आदमी मौजूद थे। वहीं फाइनल मैच को देखने हेतु क्षेत्रीय फुटबॉल खेल प्रेमी काफी संख्या में नजर आए।








More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी