- बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के साथ की ब्रीफिंग बैठक
- बिना अनुमति के जुलूस, होडिंग, बैनर, पोस्टर, प्रचार गाड़ी के साथ ही भीड़ भाड़ इकट्ठा कर निकालने वालों पर होगी कार्रवाई
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 15 नवंबर को नगरा प्रखंड के 10 पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, तथा पंच के पदों को ले चुनाव होना है। वहीं प्रखंड में 19 से 25 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया’शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य को ले रविवार को नगरा बीडीओ प्रशांत कुमार ने अपने सभी कर्मियों के साथ एक ब्रिफ बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से दो हेल्प देश का निर्माण कराया गया है जिसमें शिक्षक तथा अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बार नामांकन को ले दो- दाे प्रवेश द्वार तथा हेल्प डेस्क बनाया गया है प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट से केवल मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच के प्रत्याशी के साथ ही उनके प्रस्तावक ही अंदर प्रवेश करेंगे तो चहीं प्रखंड के पीछे वाले गेट से वार्ड सदस्य तथा पंच के प्रत्याशी व प्रस्तावक सीधे हेल्प डेस्क पर पहुंच अपनी कागजी प्रक्रिया पूरी कर नामांकन खिड़की पर जाकर नामांकन कराएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत क्षेत्र के कोई भी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर वह बिना अनुमति के जुलूस- प्रदर्शन, सभा, प्रचार के लिए वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाने के साथ ही बिना परमिशन के होडिंग, बैनर, प्रचार गाड़ी भीड़ भाड़ इकट्ठा कर प्रचार प्रसार करने आदि पर रोक रहेगी। वही उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक दर्ज की जाएगी वीडियो प्रशांत कुमार ने प्रत्याशियों से नामांकन में होने वाली भीड़-भाड़ से बचने को ले क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से ऑनलाइन नामांकन कराने की अपील के साथ बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल लिंक पर https://sec.bihar.gov.in/onlineoffine.aspx पर ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के पोर्टल पर जाकर https://sec.bihar.gov.in के अभ्यर्थी सुविधा एप पर अभ्यर्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप भीड़-भाड़ से भी बचेंगे तथा कागजों में होने वाली त्रुट्टियों से भी बच पाएंगे साथ ही आपके नामांकन रद्द होने की संभावना बहुत ही कम रहेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी