पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने वाले हैं पंचायतों में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को मशरक प्रखंड के बंगरा, कवलपुरा,डुमरसन, कर्ण कुदरिया, मदारपुर,सौनौली समेत कई पंचायतों में फ्लैगमार्च किया गया। फ्लैगमार्च का नेतृत्व मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने किया वही फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कश्यप,एकमा पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव, राजेश कुमार रंजन,दारोगा प्रमोद कुमार, उमाशंकर राम,प्रशिक्षु दारोगा अजली प्रकाश,मधु कुमारी,मुरारी कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, देवनन्दन राम, विपिन कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। बाइक और चार चक्का से किए गए फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से बात की। निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि वोट देने के लिए न किसी के प्रलोभन में आना है न किसी से डरना है। बिना लोभ और लालच के अपने मत का प्रयोग करना है। वही उन्होंने मतदाताओं से यह भी जानकारी ली कि वोट देने के लिए कोई डरा या धमका तो नहीं रहा है। मतदाताओं को बिना डर व भय के वोट देने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर हर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बताया कि कमजोर वर्ग के मतदाता को डराने धमकाने वाले प्रत्याशी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदाता को प्रलोभन देकर मतदान कराने वाले को पुलिस चिन्हित कर रही है। उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन