छात्र संगठन आरएस ने परीक्षा स्थगित करने के लिए परीक्षा नियंत्रक से की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। : शनिवार को आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय प्रशासन को एक स्मार पत्र सौंपा। साथ ही परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि छात्र हित में प्रमुख मांगे बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2019-21 की परीक्षा एवं स्नातक द्वितीय खंड सत्र2017- 2020 की परीक्षा स्थगित कर छात्र छात्राओं को प्रमोट कर दिया जाए। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 -20 के छात्र-छात्राओं का अभी तक पंजीयन कार्ड नहीं मिला है। नामांकन होने के 90 दिनों के अंदर पंजीयन कार्ड उपलब्ध करा देना होता है उसके बावजूद भी अभी तक नहीं मिला है। इसे तुरंत उपलब्ध कराया जाए । प्रतिनिधिमंडल में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, अमरेश सिंह राजपूत, अर्पित राज गोलू, चंदन सिंह ,भानु प्रताप सिंह, मोनू कुमार, राजन कुमार सिंह, मिथिलेश्वर कुमार ,सोनू विशाल सिंह आदि थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी